यहां हम आपको रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की सेकंड रनर-अप मनीषा रानी की अब तक की जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद इंस्पायरिंग है। आइए बताते हैं।
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' की सेकंड रनर-अप मनीषा रानी (Manisha Rani) ने शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी और चुलबुलेपन से फैंस का दिल जीत लिया था। मनीषा अब एक स्टार बन गई हैं। हालांकि, पहले उनकी लाइफ इतनी आसान नहीं थी। रियलिटी टीवी स्टार बनने तक का उनका सफर अविश्वसनीय रहा है। यहां हम आपको उनकी वेट्रेस से स्टार बनने तक की जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं।
छोटी उम्र से ही मनीषा रानी का जीवन चुनौतियों से भरा रहा। यह सब उनके माता-पिता के तलाक के साथ शुरू हुआ था, उस वक्त वह सिर्फ पांचवी क्लास में थीं। मनीषा के लिए अपनी मां से अलग होना दुखद था। उनके पिता मनोज कुमार ने उनकी देखभाल की थी। मनीषा के दो भाई रोहित-राज और एक बहन शारिका रानी हैं।
मनीषा रानी जब 12वीं कक्षा में थीं, तब वह डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में शामिल होना चाहती थीं। हालांकि, जब उन्होंने अपने पिता से इस बारे में बात की, तो उन्होंने उन्हें ऑडिशन में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे उनका दिल टूट गया था। बाद में जब उन्होंने अपनी डांसर बनने की इच्छा पूरी करने के लिए कोलकाता जाने के लिए अपने पिता से पूछा, तो फिर से उनके पिता ने इनकार कर दिया। ऐसे में मनीषा ने घर छोड़ने का फैसला किया।
मनीषा रानी ने बिना टिकट खरीदे ही कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ ली थी। मनीषा के पास पैसे नहीं थे, ऐसे में वह पूरी जर्नी के दौरान डरी हुई थीं, लेकिन टीसी ने उन्हें नहीं पकड़ा। इसके बाद वह शादियों और अन्य स्पेशल अवसरों पर वेटर के रूप में काम करने लगीं। कुछ समय बाद, उन्हें बैकग्राउंड डांसर के रूप में नौकरी की पेशकश की गई, जिसे उन्होंने बिना किसी परेशानी के स्वीकार कर लिया। उस समय मनीषा प्रतिदिन 500 रुपए भी नहीं कमा रही थीं।
इसके बाद, मनीषा ने 'टिक टॉक' पर वीडियोज बनाने शुरू किए, जिसमें वह अपनी एक्टिंग, डांस और अपने यूनिक लहजे में फनी वीडियोज बनाती थीं। देखते ही देखते मनीषा की फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी और वह पॉपुलर चेहरा बन गईं। इसके बाद, वह लाइव शोज और इवेंट्स में जाने लगीं। बाद में वह 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' शो में नजर आईं और स्टारडम हासिल किया।
मनीषा रानी को 2023 में शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में शामिल होने का मौका मिला, जिससे उन्हें और पॉपुलैरिटी मिली। अपनी अदाओं और फनी अंदाज से मनीषा ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली।
बीबी हाउस में जब सिंगर टोनी कक्कड़ आए थे, तब उन्होंने कहा था कि घर से बाहर आने के बाद वह मनीषा संग एक सॉन्ग करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी। हाल ही में, दोनों को टोनी और नेहा कक्कड़ के नए गाने 'जमना पार' में देखा गया, जो मनीषा के फैंस को काफी पसंद भी आया है। BB OTT 2: Manisha Rani ने अपने पहले BF के बारे में की थी बात, कहा था- 'वह शादी करना चाहता था, लेकिन...', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, इसमें कोई शक नहीं कि मनीषा रानी का अब तक का सफर बेहद शानदार और इंस्पायरिंग रहा है। तो इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।