हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने अपनी वेडिंग प्लानिंग पर बात की है और खुलासा किया है कि वह अगले साल मार्च में अपने मंगेतर हर्ष तुली संग शादी करेंगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ (Twinkle Vasisht) की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है, क्योंकि 23 अगस्त 2023 को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष तुली (Harsh Tuli) संग 'रोका' किया, जिसमें उनके परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। जहां हर्ष दिल्ली में रहते हैं, वहीं ट्विंकल का परिवार अहमदाबाद में रहता है।
बता दें कि ट्विंकल के मंगेतर हर्ष एक एमएनसी के लिए काम करते हैं। 'ईटाइम्स टीवी' के साथ हुए अपने एक हालिया इंटरव्यू में ट्विंकल ने हर्ष संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं हर्ष से पांच साल पहले एक डेटिंग ऐप पर मिली थी। वह एक साथी के रूप में मैच्योर और सपोर्टिव हैं। मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। हमने पहले ही शादी करने का फैसला कर लिया था, लेकिन उस समय हम अपने करियर पर ध्यान दे रहे थे। हाल ही में, हमारे माता-पिता मिले और हमने 'रोका' करने का फैसला किया।''
इंटरव्यू में आगे जब ट्विंकल से पूछा गया कि वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे मैनेज करती हैं, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैं हर्ष और उनके परिवार से मिलने के लिए अक्सर दिल्ली जाती हूं। सौभाग्य से वह जल्द ही मेरे साथ रहने के लिए मुंबई आ जाएंगे। वह मेरे करियर को लेकर भी सपोर्टिव हैं। मैं उनके सामने काफी बचकानी हूं और वह मुझे वैसा ही रहने देते हैं, जैसी मैं हूं। हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि जब मैं उनके साथ होती हूं, तो मुझे अपने परिवार की याद नहीं आती।''
ट्विंकल आगे कहती हैं, ''मेरे दिल में हमेशा यह इच्छा थी कि मैं एक ऐसे लड़के से मिलूं, जो इतना प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला हो कि मुझे अपने घर की याद न आए। फिलहाल, हम इस फेज का आनंद ले रहे हैं और अपनी शादी की तारीख तय कर रहे हैं। शादी अगले साल मार्च में किसी समय होगी। हम डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना रहे हैं।''
वर्क फ्रंट की बात करें, तो ट्विंकल पिछले कुछ सालों से टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' का हिस्सा हैं। अभिनेत्री ने महीनों पहले 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' में भी कैमियो किया था। पहले के एक इंटरव्यू में जब वह 'अलीबाबा' से जुड़ी थीं, तब ट्विंकल ने कहा था, "मैं कुछ अलग करना चाहती थी। 'कुंडली भाग्य' एक बेहतरीन शो है, लेकिन मैं 'अलीबाबा' में एक 'देवी' का किरदार निभा रही थी और यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। इसके अलावा, शीजान खान भी थे, जो मेरे एक दोस्त हैं, लेकिन अब मैं अभिषेक निगम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करूंगी, क्योंकि शीजान की जगह अभिषेक को कास्ट किया गया है।"
फिलहाल, हम ट्विंकल वशिष्ठ को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।