हाल ही में, फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के इंटीमेट सीन को लेकर आदित्य चोपड़ा संग हुई लड़ाई को याद किया। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने अब तक के करियर में कई यादगार फिल्में बनाई हैं, जिनमें से एक 'कभी अलविदा ना कहना' भी है, जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। शाहरुख और रानी को फिल्म में अपने पार्टनर्स को धोखा देते हुए प्रेजेंट किया गया था। हालांकि, फिल्म में दर्शाया गया शाहरुख और रानी का इंटीमेट सीन प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को पसंद नहीं आया था और इस बात को लेकर आदित्य और करण के बीच झगड़ा हो गया था, जिसका खुलासा खुद करण ने किया है।
हाल ही में, करण जौहर ने 'ऑल अबाउट मूवीज' पॉडकास्ट संग बातचीत में आदित्य चोपड़ा संग हुई फाइट को याद किया। उन्होंने बताया कि आदित्य को यह डर था कि भारतीय ऑडियंस हो सकता है कि इस सीक्वेंस को स्वीकार ना करे। करण ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं उस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था और मैं इस बड़े स्थान पर था, जो बर्फ से ढका हुआ था और आदि ने मुझे फोन किया। आदित्य ने कहा, 'सुनो, मैं पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में सोच रहा हूं और यह मेरे दिमाग में बार-बार आ रहा है। मुझे नहीं लगता कि उनके बीच बोल्ड सीन होना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा। उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए और पीछे हटना चाहिए।''
करण ने आगे कहा कि उन्होंने आदित्य की बात नकारते हुए अपना पक्ष रखते हुए कहा था, "मैं ऐसे था कि 'नहीं, मैं इसे करने जा रहा हूं। आप एक रिश्ते में कैसे रह सकते हैं और आपके बीच सेक्स ना हो?' बहुत बाद में, जब मैंने इसके बारे में सोचा, तो महसूस किया कि वह (आदित्य) सही थे। वैकल्पिक रूप से नहीं, लेकिन व्यावसायिक रूप से जरूर सही थे। मुझे लगता है कि देश इस प्रेम कहानी को और अधिक स्वीकार करता, अगर वे फिजिकल रिलेशनशिप के साथ आगे नहीं बढ़े होते।''
इससे पहले, साल 2016 में करण ने कहा था कि अगर वह समय में पीछे जा सकते और एक फिल्म में बदलाव कर सकते, तो यह 'कभी अलविदा ना कहना' होगी। उन्होंने कहा था कि एक फिल्म निर्माता के रूप में उन्हें त्रुटिपूर्ण फिल्म के बारे में कुछ बातों का पछतावा है। उन्होंने अपनी गलतियों को भी स्वीकार किया और कहा कि उन्होंने कुछ नया, दिलचस्प और अलग करने की कोशिश की। रानी मुखर्जी लव स्टोरी: पहली मुलाकात में एक्ट्रेस ने आदित्य चोपड़ा को किया था इग्नोर, फिर ऐसे बनी बात, विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, करण के इस खुलासे पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।