एक हालिया रिपोर्ट में कॉमेडियन कपिल शर्मा से लेकर अर्चना पूरन सिंह और अन्य 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के कलाकारों की कथित फीस के बारे में बताया गया है। आइए आपको भी बताते हैं।
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से लोगों का दिल जीत रहे हैं। यह शो 30 मार्च 2024 को 'नेटफ्लिक्स' पर लाइव हुआ। शो के पहले दिन से ही इसने एक अलग फैनबेस बना लिया है। रणबीर कपूर, आमिर खान, रोहित शर्मा और परिणीति चोपड़ा जैसी कई मशहूर हस्तियां शो में शिरकत कर चुकी हैं और अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अनसुने किस्से साझा किए हैं। हाल ही में हमें पता चला कि कपिल और अर्चना पूरन सिंह व सुनील ग्रोवर सहित अन्य सदस्यों ने शो के लिए कितनी मोटी रकम ली है।
'News18' की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपए चार्ज लेते हैं। हालांकि, 'DNA' और 'Zee Hindustan' की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, कपिल ने 5 एपिसोड के लिए 26 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम ली थी, जो अभी तक टेलीकास्ट नहीं हुए हैं। दूसरी ओर, इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुनील ग्रोवर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लिए प्रति एपिसोड 50 लाख रुपए लेते हैं।
जब Sunil Grover ने Kapil Sharma संग 7 साल पहले हुई लड़ाई पर की थी बात, कहा- 'यह पब्लिसिटी स्टंट..' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा जैसे शो के अन्य सदस्यों को प्रति एपिसोड क्रमशः 10 लाख और 7 लाख रुपए मिलते हैं, जबकि राजीव ठाकुर प्रति एपिसोड 6 लाख रुपए लेते हैं। अर्चना पूरन सिंह को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए मिलते हैं।
जब कपिल शर्मा का शो ग्लोबल लेवल पर पहुंचा, तो सुनील ग्रोवर ने अपने उत्साह के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि यह उस जगह पर वापस आने जैसा है जहां से उन्होंने छोड़ा था। दूसरी ओर, कॉमेडियन-होस्ट कपिल शर्मा ने कहा था कि शो के सभी कलाकार रील व रियल लाइफ में एक-दूसरे के बहुत करीब हैं और शो में वापस आना वास्तव में उनके लिए एक रीयूनियन है।
Sunil Grover Net Worth: जानें एक्टर की संपत्ति, फीस, अलीशान घर और लग्जरी कारों तक के बारे में
फिलहाल, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के कलाकारों की मोटी फीस के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।