हाल ही में, एक्ट्रेस काजोल ने अपने उन दिनों के बारे में बात की है, जब उन्हें 'मोटी' और 'सांवली' कहा जाता था।
काजोल (Kajol) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और अपनी शानदार अदायगी से लोगों का दिल जीत लिया। अपने 30 साल के अब तक के करियर में काजोल ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिनकी बदौलत वह हिंदी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। हालांकि, शुरुआती दिनों में उन्हें 'मोटी' और 'सांवली' कहा जाता था, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में बात की है।
आगे बढ़ने से पहले बता देते हैं कि काजोल ने साल 1992 में 17 साल की उम्र में फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म तो सफल नहीं हुई थी, लेकिन इससे काजोल का करियर चल पड़ा था। इसके बाद साल 1993 में उनकी शाहरुख खान के साथ फिल्म 'बाजीगर' रिलीज हुई, जो हिट साबित हुई। तब से काजोल के करियर ने जो रफ्तार पकड़ी, वो आज तक बरकरार है।
काजोल आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन अपने शुरुआती दिनों में उन्हें अपनी स्किन और बॉडी को लेकर काफी स्ट्रगल करना पड़ा था, जिसके बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं, तब कैसे उन्हें इसके लिए जज किया गया था।
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ एक चैट शो में काजोल ने कहा कि उन्हें सांवली, मोटी और हमेशा चश्मा पहनने वाली कहा जाता था। हालांकि, वह इसके बारे में बिल्कुल चिंतित नहीं थीं, क्योंकि वह जानती थीं कि वह शांत, स्मार्ट और उन सभी लोगों से बेहतर हैं, जो उनके बारे में निगेटिव कमेंट्स करते थे। जब काजोल ने बेटी न्यासा के ट्रांसफॉर्मेशन पर कीथी बात, खूबसूरती के राज से उठाया पर्दा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने खुद को सुंदर मानने में काफी स्ट्रगल किया है। इस वजह से वह खुद को शीशे में भी नहीं देखती थीं। उन्होंने कहा, ''मैं लगभग 32-33 की थी, जब मैंने वास्तव में आईने में देखना शुरू किया और खुद को बताया कि मैं काफी अच्छी दिखती हूं।'' उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा रियल बनी रहीं और कभी फेक बनने या दिखावा करने की कोशिश नहीं की।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी कराने से इनकार किया था और कहा था कि उन्होंने अब धूप से बचना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के 10 सालों तक धूप में काम किया, जिसकी वजह से वह टैन हो गई थीं। हालांकि, अब जब वह ज्यादा काम नहीं कर रही हैं और घर पर हैं, तो अब उनकी स्किन फेयर हो गई है।
काजोल की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करें, तो इनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'गुप्त' जैसी फिल्में शामिल हैं।
फिलहाल, उनके इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।