एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के बाद उनके परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका परिवार उन्हें बहुत मिस कर रहा है। हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल ने पापा को याद करते हुए एक अनसीन वीडियो शेयर किया है। आइए देखें वीडियो...
साल 2020 को अप्रैल महीना बॉलीवुड के लिए बेहद कष्टदायक रहा। इस महीने के अंत में बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता (इरफान खान और ऋषि कपूर) दुनिया को सदमा देकर अलविदा कह गए। ये दोनों अभिनेता काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के बाद उनके परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका परिवार उन्हें बहुत मिस कर रहा है। हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल (Babil Khan) ने पापा को याद करते हुए एक अनसीन वीडियो शेयर किया है। आइए देखें वीडियो...
इस वीडियो में इरफान पानी पूरी का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, ‘जब आप इतने लंबे समय तक डाइट पर रहते हैं और फिर शूटिंग खत्म हो जाती है और आप पानी पूरी खा सकते हैं'। बाबिल के इंस्टाग्राम पर इरफान का वीडियो देखकर फैंस फिर से भावुक हो गए हैं और उन्हें याद कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड से बुरी खबर: 53 साल की उम्र में अभिनेता इरफान खान का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर)
बता दें कि इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar), बेटे बाबिल और आयान ने इरफान खान के निधन पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। स्टेटमेंट में इरफान की फैमिली ने फैंस के सपोर्ट के साथ-साथ इरफान खान से जुड़ी कई यादों को ताजा किया। (ये भी पढ़ें: कुछ ऐसी है इरफान खान और सुतापा सिकदर की लव स्टोरी, शादी के लिए बदलने वाले थे धर्म)
इस बयान में लिखा है- 'हम ये कैसे कह सकते हैं कि ये फैमिली स्टेटमेंट है जब पूरी दुनिया इसे निजी क्षति की तरह देख रही है? मैं कैसे अकेला महसूस करूं जब करोड़ों लोग हमारे साथ दुख मना रहे हैं? मैं सभी को ये बता देना चाहती हूं कि ये क्षति नहीं है, ये पाना है, ये पाना है उन सभी चीजों का जो उन्होंने हमें सिखाई हैं और अब इन सब बातों पर अमल करना और उसके जरिए आगे बढ़ना सीखेंगे। मैं उन चीजों की भरपाई करना चाहती हूं जिनके बारे में लोगों को अभी तक पता नही हैं। ये हमारे लिए ये अविश्वसनीय है लेकिन मैं इरफान के शब्दों में कहूंगी, 'ये अद्भुद है' चाहे वो यहां हो या नहीं, वो यही सब पसंद करते थे। उन्हें कभी एक आयामी से सच्चाई से प्यार नहीं था।'
इरफान खान की पत्नी ने लिखा- 'मेरी उनसे सिर्फ यही शिकायत है कि, उन्होंने मुझे जिंदगी भर के लिए बिगाड़ दिया। वो हर चीज में एक अलग ही ताल देखते थे। कोलाहल और अव्यवस्था में भी। इसलिए मैंने इस ताल पर गाना और नृत्य करना सीख लिया है'। दिलचस्प यह है कि हमारी ज़िंदगी एक्टिंग की मास्टर क्लास रही है। इसलिए डॉक्टर्स की रिपोर्ट स्क्रिप्ट की तरह थीं, जिन्हें मैं परफेक्ट करना चाहता था। इसलिए उन डिटेल्स को कभी मिस नहीं किया, जो परफॉर्मेंस के लिए ज़रूरी थीं। (ये भी पढ़ें: मरने से पहले इरफान खान ने अम्मी को याद कर कही थी ऐसी बात, जानकर रो देंगे आप)
सुतापा आगे लिखती हैं कि 'मैंने अपने बेटों से उनके पिता द्वारा दी गई सीख को बयान करने के लिए कहा तो- बाबिल ने बताया- 'अनिश्चितताओं के नृत्य के आगे नतमस्तक होना सीख लो और ब्रम्हांड पर भरोसा रखो।' वहीं आयान ने कहा- 'अपने दिमाग पर निंत्रण रखना सीखो इसे खुद पर हावी मत होने दो।' आखिर में उन्होंने लिखा- 'जहां इरफान दफ़्न हुए थे, वहां उनका फेवरेट रात की रानी का पौधा लगाएंगे। इसमें वक़्त लगेगा, मगर एक दिन इसकी ख़ुशबू उन सभी तक पहुंचेगी, जो उनके फैन नहीं अब परिवार हैं।'
बता दें कि अभिनेता इरफान खान को मंगलवार यानी 29 अप्रैल को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया थ। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पिछले दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे इरफान खान 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। लेकिन वह अपने पीछे अपनी वाइफ सुतापा सिकदर और दो बच्चे (बाबिल और आयन) को छोड़ गए हैं। बॉलीवुडशादीज इरफान खान के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है।