यहां हम आपको बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के शानदार घर 'एंटीलिया' के पहले बिजली बिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी चौंकाने वाला था। आइए जानते हैं।
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के ही नहीं, दुनिया के भी सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने अपने विजन के साथ 'रिलायंस' को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके बिजनेस वेंचर्स के अलावा, मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' अक्सर सुर्खियों में रहता है, जो 27 मंजिला शानदार इमारत है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर को बनने में चार साल लगे थे। यह मुंबई में बिलियनेयर्स रो में स्थित है। 'आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका निर्माण 2005 में शुरू हुआ था, जो 2010 में समाप्त हुआ था। उस समय इसकी लागत लगभग 1 बिलियन अमरीकी डॉलर थी, जो 400,000 वर्ग फुट की संरचना में फैला है।
अंबानी के घर का नाम एंटीलिया अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है। 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के अनुसार, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का घर दुनिया का सबसे महंगा घर है।
फरवरी 2010 में अंबानी फैमिली एंटीलिया में शिफ्ट हुई थी और तब इसके बिल ने पूरे देश को हैरान कर दिया था। दरअसल, पूरे घर में ऑक्टेन इलेक्ट्रिकल कनेक्शन की आवश्यकता होती है। ऐसे में जब 2010 में एंटीलिया का पहला बिल सामने आया, तो यह काफी हैरान करने वाला था, क्योंकि सिर्फ़ एक महीने के भीतर एंटीलिया का बिजली बिल 70,69,488 रुपए आया था।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लिए डिज़ाइन किए गए इस घर को काफी यूनिक ढंग से डिज़ाइन किया गया है। इस सपनों के महल में तीन हेलीपैड भी हैं, तथा इसमें 168 कारों के लिए पार्किंग एरिया, एक स्विमिंग पूल, एक स्पा, एक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, एक मंदिर, एक रूफ गार्डन और नौ लिफ्ट्स भी हैं।
Mukesh Ambani के घर 'एंटीलिया' के फैक्ट्स: जानें निर्माण से लेकर कर्मचारियों की सैलरी तक के बारे में
2010 से पहले, मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपने भाई अनिल अंबानी के साथ 'सी विंड' घर में रहता था। अनिल अभी भी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी और परिवार के साथ वहीं रहते हैं। सी विंड लगभग 19 मंज़िला है और मुंबई के सबसे दक्षिणी छोर पर कफ़ परेड में स्थित है। इसका निर्माण धीरूभाई अंबानी के मार्गदर्शन में किया गया था, जिन्होंने इसे अपना घर कहा था।
फिलहाल, एंटीलिया के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।