हाल ही में, इन्फ्लुएंसर डॉली सिंह ने '76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' में शानदार डेब्यू किया। इस दौरान वह डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के पर्ल एम्बेलिश्ड आउटफिट में नजर आईं। आइए आपको दिखाते हैं।
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉली सिंह (Dolly Singh) के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके साथ वह नए-नए फैशन ट्रेंड्स शेयर करती रहती हैं। उनके फैशन टिप्स को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। इसके अलावा, वह कुछ वेब सीरीज़ और 'मॉडर्न लव: मुंबई', 'डबल एक्सएल' व 'बटरफ्लाइज़' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इस बीच, उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए फ्रांस में चल रहे '76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023' में डेब्यू किया, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के चौथे दिन डॉली सिंह ने रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की। अपने डेब्यू के लिए डॉली ने डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला के कलेक्शन से एक विंटेज आउटफिट पिक किया था, जिसमें सामने की तरफ मोती से सजी हुई एक स्कर्ट थी। उन्होंने इसके साथ एक फ्लेयर्ड केप और मोती से जड़ी ब्रालेट को पेयर किया था। अपने इस लुक में डॉली बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही थीं।
डॉली सिंह ने अपने रेड कार्पेट लुक को पूरा करने के लिए सॉफ्ट ब्लश्ड चीक्स, मस्कारा आईज, डिफाइन्ड ब्रोज और न्यूड लिप्स के साथ अपने मेकअप को मिनिमल रखा था। सिंपल कर्ल हेयर उनके ओवर-ऑल लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने डायमंड स्टड इयररिंग्स, मैचिंग ब्रेसलेट्स और ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ अपने लुक को फाइनल टच दिया था।
कान्स में डेब्यू करना लगभग हर सेलेब का सपना होता है। ऐसे में जब उन्हें यह मौका मिलता है, तो यह किसी सपने के सच होने जैसा लगता है और डॉली भी इससे इतर नहीं हैं। 'लाइफस्टाइल एशिया' के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए डॉली सिंह ने कान्स में अपने डेब्यू को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की थी। इन्फ्लुएंसर ने यह भी बताया था कि जब उन्हें कान्स में डेब्यू करने की न्यूज मिली, तो वह खुशी की वजह से रात को सो नहीं पाई थीं।
बाद में, जब उनसे पूछा गया था कि इससे उनके करियर को आगे बढ़ने में कैसे मदद मिलेगी? तो इस पर डॉली ने कहा था कि फिल्मों की शौकीन होने के नाते, यह उनके लिए कुछ विश्व क्लासिक्स देखने का एक अच्छा अवसर होगा। इसके अलावा, इससे उन्हें अपने नेटवर्क को आगे बढ़ाने में भी थोड़ी मदद मिलेगी।
उनके शब्दों में, "यह वैश्विक प्रदर्शन बहुत मायने रखता है। सबसे पहले, मैं एक बड़ी सिनेमा लवर हूं, मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है, मैं फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हूं। मुझे फिल्मों के बारे में सीखना पसंद है, इसलिए कुल मिलाकर मुझे लगता है कि उस पैमाने के फिल्म समारोह में जाना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि मुझे फिल्में देखने को मिलेंगी और फिल्म निर्माताओं व अभिनेताओं के आसपास रहने का मौका मिलेगा और हो सकता है कि उनके साथ हैंगआउट या नेटवर्क पर बात करने का मौका मिले या वहां कुछ फैन मोमेंट्स भी हों।''
हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary ने Cannes में किया डेब्यू, 30 किलो के फ्लोरल गाउन में दिखीं स्टनिंग, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
कान्स में डॉली के लुक से हम मंत्रमुग्ध हैं। आप कैसे हैं? हमें बताइए!