Shoaib Ibrahim की पत्नी Dipika Kakar ने बयां की मां बनने की फीलिंग्स, कहा- 'अब बहुत सुकून है'

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे को पहली बार घर लाने के बाद मां बनने की अपनी भावनाओं पर खुलकर बात की। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jul 11, 2023 | 15:09:16 IST

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) टिनसेल टाउन में नई मां हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। 21 जून 2023 को दीपिका ने इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए अपने प्री-मैच्योर बेटे का वेलकम किया था। ऐसे में उनका बेटा लगभग 20 दिनों तक एनआईसीयू में था और 10 जुलाई 2023 को दीपिका व उनके बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब जब दोनों आखिरकार घर आ गए हैं, तो नई मां अपने इस खूबसूरत दौर का लुत्फ ले रही हैं।

ADVT
ADVT

दीपिका कक्कड़ ने बयां की मां बनने की फीलिंग्स 

10 जुलाई 2023 को शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग साझा किया, जिसमें दीपिका कक्कड़ और न्यूबोर्न बेबी बॉय की उनके घर पर स्वागत की झलकियां दिखाई गई थीं। वीडियो में शोएब ने दीपिका से यह बताने के लिए कहा कि वह कैसा महसूस कर रही हैं, क्योंकि उन्होंने जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया है। उसी का जवाब देते हुए दीपिका भावनाओं में बह गईं और उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं और उनके चेहरे पर एक अलग चमक भी है। हालांकि, उन्होंने नींद पूरी ना होने का भी जिक्र किया। नई मां ने साझा किया कि उनके जीवन में अब सुकून है। 

दीपिका ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। बहुत सुकून है, क्योंकि आखिरकार हम घर आ गए हैं। मेरे चेहरे पर एक अलग चमक है। भले ही मैं थोड़ा सा भी नहीं सोई हूं, लेकिन मेरे चेहरे पर एक चमक है। मैं बिल्कुल भी सो नहीं पाई हूं और शोएब भी ऐसा ही है, लेकिन हमारे चेहरे पर सुकून है। घर आने के बाद सबसे खुशी की बात यह है कि अपने आसपास इतने सारे प्रियजनों को पाकर मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। जिस तरह से हर कोई मेरा इंतजार कर रहा था, मुझे यकीन है कि हर परिवार इस स्थिति से गुजरा होगा।"

ADVT.
ADVT.

इसके अलावा, दीपिका भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि अपने आस-पास हर किसी को इतना खुश देखकर वह भाव विभोर हैं। नई मां ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, "एक मां के रूप में मैं देख रही हूं कि हर कोई बहुत खुश है। इतने लंबे समय तक खुद को मजबूत रखने के बाद मैं सभी भावनाओं से अभिभूत हूं। इसके अलावा, हम बहुत भाग्यशाली हैं, क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद हमारे साथ हैं। एक मां के रूप में मैं आपको धन्यवाद कह सकती हूं। यह सब आपके और मेरे पति के सपोर्ट के बिना संभव नहीं होता।"

शोएब-दीपिका के घर पर उनके बच्चे का हुआ भव्य स्वागत 

उसी व्लॉग में नए माता-पिता शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को अपने नन्हें बच्चे को अपने घर ले जाते हुए देखा गया और वे बेहद खुश दिख रहे थे। पूरा इब्राहिम परिवार अपने घर आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और उन्होंने 'छोटू' का भव्य स्वागत किया। पूरे घर को गुब्बारों से सजाया गया था और नए माता-पिता और उनका बेबी अपने प्रियजनों से घिरे हुए थे। शोएब की बहन सबा ने अपने भांजे के घर पहुंचने पर उसके लिए 'बॉस बेबी' थीम वाले केक का इंतजाम किया था।

ADVT.
ADVT.

जब Dipika Kakar ने बताई प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह, बोलीं- 'ब्लीडिंग देखकर उड़ गए थे होश', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जब शोएब और दीपिका अपने बेटे के साथ पहली बार आए सामने 

10 जुलाई 2023 को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दीपिका और शोएब इब्राहिम अपने नवजात बेटे के साथ पहली बार सामने आए थे। झलकियों में नई मां को पिंक कलर का पलाज़ो सेट पहने देखा गया, जिसके चारों ओर धागे की कढ़ाई की गई थी। दीपिका ने दुपट्टे के साथ अपने लुक को पूरा किया था। दूसरी ओर, शोएब ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। न्यू डैड को अपने बच्चे को गोद में लिए हुए देखा गया और वह व्हाइट कलर के प्रिंटेड स्वैडल में लिपटा हुआ था। 

ADVT.
ADVT.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बच्चे की एक झलक पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

वायरल 'कुल्हड़ पिज्ज़ा' कपल ने बेटे 'Waris' के पहले बर्थडे पर दिखाया उसका फेस, पार्टी में किया डांस

Amitabh Bachchan ने लाइफ में मुश्किल परिस्थितियों से निपटने पर की बात, लिखा- 'मेरे पैरेंट्स क्या..'

जानें कौन थे Malika Arora के पिता Anil Arora? मर्चेंट नेवी में करते थे काम, छत से कूदकर दी जान

Anushka Sharma ने Vamika को हेल्दी खाना खिलाने की बताई ट्रिक, बेटी के रिएक्शन का भी किया खुलासा

Honey Singh ने Shalini Talwar और Tina संग अलगाव पर की बात, Heera Sohhal संग डेटिंग का दिया हिंट

Nita Ambani ने पटोला साड़ी के साथ पहना 'राधा-कृष्ण' इंस्पायर्ड ब्लाउज, दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Anushka Sharma अपने बच्चों के लिए Virat संग बनाती हैं खाना, कहा- 'मैं उनकी रूटीन का ध्यान रखती हूं'

Anand Mahindra की कुल संपत्ति है 17,000 करोड़, लेकिन रहते हैं अपने 'दादाजी' के घर में, जानें वजह

Zareen Khan-Shivashish Mishra का डेटिंग के 3 साल बाद हुआ ब्रेकअप, इंस्टा पर एक-दूजे को किया अनफॉलो

Dalljiet Kaur ने Nikhil Patel की GF Safeena के शादीशुदा और दो बच्चों की मां होने का किया खुलासा

कौन हैं Shiv Nadar? गैरेज में की थी HCL स्थापना, हर दिन दान करते हैं 5.6 करोड़ रुपए, जानें नेटवर्थ

Aishwarya-Abhishek का दुबई एयरपोर्ट से वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने पूछा- 'क्या ये लेटेस्ट है?'

कहां हैं 'IC 814' हाईजैक फ्लाइट के Rupin Katyal की विधवा Rachna Katyal? कर रहीं ये काम

जानें Mukesh Ambani की फिटनेस का राज, बिना किसी वर्कआउट के ये चीजें खाकर घटाया 15 Kg वजन

Anita Hassanandani को Eijaz Khan संग रिश्ते में करियर का त्याग करने का है पछतावा, कही ये बात

Nita Ambani ने 'Reliance' की वार्षिक मीटिंग में 'छोटी बहू' Radhika पर बरसाया प्यार, कही ये बात

मेहंदी आर्टिस्ट Veena Nagda ने सेलिब्रिटी से मिलने वाले तोहफों पर की बात, जानें कितना लेती हैं चार्ज

Adnaan Shaikh अपनी GF Ayesha संग करने वाले हैं 'निकाह', शादी में देरी न करने की दी सलाह

Hurun Rich List: जानें Gautam Adani और Mukesh Ambani की पत्नियों Priti व Nita की नेट वर्थ

Naga Chaitanya ने Sobhita Dhulipala संग अपनी दूसरी शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह कोई ग्रैंड..'