बिजनेसवुमेन नीता अंबानी द्वारा स्थापित 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' 2003 से भारत का सबसे अच्छा स्कूल है। 'रेडिटर्स' के अनुसार, स्कूल की यूनिफॉर्म मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है।
दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बिजनेस के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति लाने का काम किया है। उन्होंने साल 2003 में 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' (Dhirubhai Ambani International School) की स्थापना की थी, जिसमें कई मशहूर हस्तियों, आईएएस अधिकारियों और बिजनेसमैन के बच्चे पढ़ते हैं। पिछले सप्ताह स्कूल अपने भव्य वार्षिकोत्सव के लिए सुर्खियों में आया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की अमेजिंग परफॉर्मेंस से लेकर शाहरुख खान के बेटे अबराम द्वारा अपने पिता के सिग्नेचर पोज को दोबारा क्रिएट करने तक, हम सभी को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में स्टार स्टडेड एनुअल फंक्शन बहुत पसंद आया। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि अंबानी के स्कूल की यूनिफॉर्म किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है।
एक 'Redditor' के अनुसार, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की यूनिफॉर्म किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। इतना ही नहीं यूजर ने दावा किया कि स्कूल एंथम के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक शंकर, एहसान और लॉय ने तैयार किया है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि स्कूल के कैफेटेरिया में भारत के मशहूर शेफ संजीव कपूर द्वारा तैयार किया गया खाना मिलता है। बता दें कि स्कूल में अल्ट्रा-मॉडर्न किचन के साथ दो डाइनिंग हॉल और कैफेटेरिया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जैसे ही 'रेडिट' पर ये पोस्ट अपलोड किया गया, नेटिजंस ने कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, "DAIS स्कूल फंक्शन में 'फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट्स' से ज्यादा सेलिब्रिटीज होते हैं।" एक अन्य ने लिखा, "यह देखकर बहुत आश्चर्य होता है कि उनके सभी बच्चे वहां जाते हैं। यह लगभग वैसा ही है जैसे मशहूर हस्तियां सामान्य माता-पिता हैं, जो अपने बच्चों को स्कूल में देखने जाते हैं।"
SRK के बेटे AbRam की स्कूल फीस जान चौंक जाएंगे आप, 'धीरूभाई अंबानी स्कूल' में पढ़ते हैं लाडले। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कई रिपोर्टों के अनुसार स्कूल फीस 1 लाख से 20 लाख रुपए तक है, जो क्लास के ऊपर निर्भर करती है। बताया जाता है कि एलकेजी कक्षा से सातवीं कक्षा तक के छात्र की मासिक फीस 1.70 लाख रुपए है। कक्षा 8 से कक्षा 10वीं तक के छात्रों की फीस 4.48 लाख रुपए है, वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को लगभग 9.65 लाख का भुगतान करना होता है।
स्कूल की स्थापना 2003 में नीता अंबानी द्वारा पूरे भारत में बच्चों के लिए विश्व स्तरीय अवसरों के साथ एक प्रोटेक्टिव स्पेस बनाने की दृष्टि से की गई थी। 1,30,000 वर्ग फुट में फैली 7 मंजिला इमारत में आधुनिक सुविधाएं और हाई लेवल की टीचिंग अरेंजमेंट्स है। स्कूल भारतीय संस्कृति पर केंद्रित है। इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या, शाहरुख खान के बेटे अबराम, करीना कपूर के बेटे तैमूर जैसे नाम शामिल हैं।
फिलहाल, आप स्कूल की डिज़ाइनर यूनिफॉर्म और कैफेटेरिया के मेन्यू के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।