हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने प्रेग्नेंसी के बाद घटते हुए हार्मोन्स और बेटी को ब्रेस्टफीड न करा पाने पर बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इस समय अपनी दोनों बच्चियों लियाना और दिविशा के साथ मदरहुड के हर पल को दिल खोलकर एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की शुरुआत से लेकर मदरहुड को अपनाने तक, अपनी लाइफ के हर खास पलों से फैंस को अपडेट किया है। इस बीच, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दो बच्चों के होने के बाद उनके प्रेग्नेंसी हार्मोन्स पर असर पड़ा है। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग न करा पाने के पर भी बात की।
देबिना बनर्जी ने अपनी गर्भावस्था के हार्मोन के बारे में बात करते हुए कहा, ''प्रेग्नेंसी हार्मोन्स ब्यूटीफुल होते हैं। इनसे एक महिला की बॉडी में बहुत कुछ बदलाव होते हैं, जैसे स्किन ग्लो करती है और बाल अच्छे बनते हैं। मेरे बाल बहुत बढ़ गए थे और मैं इसे एंजॉय कर रही थी।''
देबिना बनर्जी की पहली प्रेग्नेंसी काफी क्रिटिकल थी। ऐसे में वह अपनी बड़ी बेटे लियाना को ब्रेस्टफीड नहीं करा पाई थीं। हालांकि, दिविशा के टाइम पर देबिना के हार्मोन्स अच्छे थे, जिस वजह से वह दिविशा को ब्रेस्टफीड करा सकती थीं। देबिना के शब्दों में, ''दिविशा के वक्त, मेरे हार्मोन शरीर में बहुत अच्छे थे। छह महीने हो गए हैं, लेकिन लियाना के दौरान, मैंने बिल्कुल भी स्तनपान नहीं कराया। दिविशा के साथ, मैंने ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन जब मैंने ब्रेस्टफीड कराना शुरू किया, तो यह एक खूबसूरत जर्नी रही है।''
देबिना ने आगे कहा, ''ब्रेस्टफीडिंग जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। यह बहुत अप्रत्याशित है। जब यह शुरू होती है, तो आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं। शुरू में कुछ तकलीफ भी होती है, क्योंकि यह आसान नहीं है। आपको दर्द भी हो सकता है, लेकिन पहले महीने के अंत से यह एक खूबसूरत यात्रा बन जाती है, क्योंकि आपके शरीर को इसकी आदत हो जाती है। ब्रेस्टफीडिंग के वक्त बेबी को देखना एक सुखद नजारा होता है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता।''
देबिना ने अपने व्लॉग में आगे कहा कि उनका प्रेग्नेंसी हॉर्मोन कम हो रहा है। इससे, दूध पंप करना मुश्किल हो जाता है। देबिना ने बताया, ''पांचवें महीने के अंत तक, यह कम होने लगा और अब मैं इसके आखिरी हिस्से में हूं। आप यह सोचकर बहुत खोई हुई महसूस करती हैं कि अब आप अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पाएंगी। कुछ लोग इस भावना से रिलेट कर पाएंगे।''
हार्मोनल कमी के बारे में वह आगे कहती हैं, ''मैंने इसे तब नोटिस करना शुरू किया, जब मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे थे। मेरे बाल पतले हो गए थे। वहीं, बेटी के बाल दोबारा आ रहे हैं। तब मैंने खुद को समझाया कि जब प्रेग्नेंसी के हार्मोन कम हो रहे हैं, तो क्यों न अपनी फिटनेस और डाइट पर ध्यान दिया जाए? इसलिए धीरे-धीरे, मैं फिटनेस की अपनी यात्रा शुरू कर रही हूं।'' जब Debina Bonnerjee ने पोस्टपार्टम स्ट्रेच मार्क्स को किया फ्लॉन्ट, बॉडी शेमिंग पर भी की थी बात, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 3 अप्रैल 2022 को अपनी पहली बेटी लियाना का वेलकम किया था। लियाना के जन्म के 7 महीने बाद ही वह 11 नवंबर 2022 को दूसरी बार मां बनी थीं और अपनी बेटी दिविशा को जन्म दिया था। तब से उनकी जिंदगी अपनी बेटियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है
फिलहाल, देबिना की मदरहुड जर्नी के बारे किए गए उनके इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।