दिलीप ताहिल ने सालों बाद जया प्रदा के साथ रेप सीन में आपा खोने की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, एक्टर दिलीप ताहिल ने जया प्रदा के साथ रेप सीन करने के दौरान आपा खो बैठने वाली अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।

By Ruchi Upadhyay Last Updated: Nov 24, 2022 | 16:33:20 IST

दिलीप ताहिल (Dalip Tahil) बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में विलेन बनकर दर्शकों के रोंगटे खड़े किए हैं। हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी सीन्स भी किए हैं। यही वजह है कि आज भी लोग दिलीप ताहिल के काम की तारीफ करते नहीं थकते हैं, लेकिन इन सब के बीच एक्टर से जुड़ी एक खबर ने अक्सर लोगों को परेशान किया है। दरअसल, दिलीप ताहिल को लेकर यह दावा किया गया है कि उन्होंने एक्ट्रेस जया प्रदा के साथ एक फिल्म में रेप सीन शूट किया था और इस दौरान वह अपना आपा खो बैठे थे। हालांकि, सालों बाद एक्टर ने इस रिपोर्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस पर खुलकर बात की है।

ADVT
ADVT

दिलीप ताहिल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि यह सारी खबरें गलत हैं, क्योंकि उन्होंने कभी जया प्रदा के साथ काम ही नहीं किया है। उन्होंने कहा, ''मैं काफी समय से एक खबर पढ़ रहा हूं, जिसमें लिखा होता है कि मैंने जया प्रदा के साथ एक सीन किया था और उसमें मैं बहक गया था। इसके बाद जया प्रदा ने मुझे थप्पड़ मारा था।''

ADVT.
ADVT.

इसी इंटरव्यू में आगे बताते हुए दिलीप ने कहा, ''कई बार मैं यह खबर पढ़ता रहता हूं, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने जया प्रदा के साथ कभी काम ही नहीं किया है। मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिला। हमारे बीच कभी ऐसा सीन शूट ही नहीं हुआ। मुझे इस आर्टिकल को लिखने वालों से शिकायत नहीं है, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर ऐसा हुआ है, तो मुझे वह सीन जरूर दिखा दें।''

बता दें कि दिलीप ताहिल ने अपने करियर में 100 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें उन्होंने खलनायक बनकर दर्शकों का दिल जीता है। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'कयामत से कयामत तक', 'बाजीगर', 'त्रिदेव', 'किशन कन्हैया', 'कहो ना प्यार है', 'डर', 'इश्क', 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी', 'हम हैं राही प्यार के', 'राम लखन' और 'थानेदार' जैसी फिल्में शामिल हैं।

ADVT.
ADVT.

खैर, आप दिलीप ताहिल की इस प्रतिक्रिया पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Isha Ambani-Shloka-Radhika ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर फैमिली डांस के लिए पहना एम्बेलिश्ड लहंगा

Mukesh Ambani ने पत्नी Nita और ग्रैंडचिल्ड्रेन के साथ री-क्रिएट किया बॉलीवुड सॉन्ग 'चक्के पे चक्का'

Radhika Merchant ने संगीत नाइट के लिए चुनी ऑफ-शोल्डर चोली, फिर से पहना अपना 'दुर्लभ हार'

Anant Ambani की 'संगीत' में Alia-Ranbir से MS Dhoni-Sakshi तक तमाम स्टार्स हुए शामिल, देखें लिस्ट

Anant-Radhika की संगीत में पहुंचीं दूल्हे की 'नानी-मौसी' Purnima-Mamta Dalal, बुआ Dipti भी आईं नजर

Anant-Radhika की शादी के लिए खूबसूरती से सजाया गया Ambani का 15,000 करोड़ का घर 'एंटीलिया'

Ambani Family की 'गरबा' नाइट की इनसाइड झलकियां: लैविश मेनू से डेकोरेशन तक सबकुछ था शानदार

Anushka-Vamika और Akaay नहीं, इस पर्सनैलिटी की फोटो है Virat Kohli के फोन वॉलपेपर पर, दिखी झलक

Nita Ambani ने 'गरबा' नाइट में पहना Manish Malhotra का 'जरदोजी' एम्ब्रॉयडरी वाला आइवरी लहंगा

BB OTT 3: Poulomi Das ने बाहर आते ही Ex-BF को कहा- 'मूर्ख', खुद को बताया उनकी लाइफ की 'बेस्ट चीज'

Sonakshi Sinha ने भाई Luv के Zaheer संग विवाद के बीच शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'अपनी आवाज कम..'

BB OTT 3: Chandrika Dixit ने Sai Ketan Rao के मसाज ऑफर पर कहा- 'मेरा मर्द मुझे खा जाएगा'

Shloka Mehta ने 'गरबा डांडिया नाइट' में पहना रत्न-जड़ित ग्रीन लहंगा, Akash Ambani ने की ट्विनिंग

Mukesh Ambani ने Anant-Radhika को शादी के तोहफे में दी 4.5 करोड़ की लग्जीरियस कार

Shloka Mehta 'ममेरू' सेरेमनी में पिंक 'बंधनी' लहंगे में दिखीं गॉर्जियस, डायमंड सेट ने चुराई लाइमलाइट

जब Luv Sinha ने बताया था Sonakshi Sinha ने कभी नहीं मानी उनकी सलाह, कहा था- 'वह सुनती नहीं है..'

Armaan की दो शादियों पर कमेंट करने के लिए Rakhi Sawant पर भड़कीं Payal, कहा- 'पहले अपनी शादियां..'

Radhika Merchant 'डांडिया नाइट' में बनीं गुजराती ब्राइड, पहना श्रीनाथजी प्रिंटेड बंधनी लहंगा

Kokilaben Ambani ने Anant-Radhika के लिए होस्ट की 'गरबा डांडिया नाइट', देखें इनसाइड झलकियां

Karan Kundrra ने ब्रेकअप रूमर्स के बीच GF Tejasswi संग किसिंग फोटो की शेयर, प्यार में डूबा दिखा कपल