फेमस मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी का कार्डियक अरेस्ट की वजह से 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटियां हैं। आइए आपको बताते हैं।
पॉपुलर मलयालम फिल्म निर्माता सिद्दीकी (Siddique) का 8 अगस्त 2023 को निधन हो गया, इससे फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। वह महज 63 वर्ष के थे। सिद्दीकी को 7 अगस्त 2023 को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोच्चि के एक अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद सिद्दीकी की हालत बिगड़ गई और उन्हें ईसीएमओ (एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) पर रखा गया। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उनका लिवर संबंधी समस्याओं और निमोनिया का इलाज चल रहा था। कथित तौर पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
सिद्दीकी ने मलयालम सिनेमा में अपने दोस्त लाल के साथ सहायक निर्देशक के रूप में एंट्री की थी। उन्होंने 1983 में अनुभवी फिल्म निर्माता फाजिल के साथ काम किया। दोनों ने इंडस्ट्री में कुछ बड़ी हिट फिल्में दी। उन्होंने 'रामजी राव स्पीकिंग', 'इन हरिहर नगर', 'गॉडफादर' और 'वियतनाम कॉलोनी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
सिद्दीकी मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के भी निर्देशक थे। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' का निर्देशन किया था, जिसमें करीना कपूर भी थीं। सिद्दीकी की आखिरी फिल्म 'बिग ब्रदर' थी, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें अरबाज खान, अनूप मेनन, विष्णु उन्नीकृष्णन, सरजानो खालिद, हनी रोज, मिर्ना मेनन, चेतन हंसराज, सिद्दीकी और टिनी टॉम के साथ मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे।
सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी सजिता और उनकी तीन बेटियां सुमाया, सारा और सुकून हैं। सिद्दीकी के निधन के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उनका अंतिम संस्कार आज यानी 8 अगस्त 2023 को किया जाएगा, जिसके पहले उनका पार्थिव शरीर सुबह से दोपहर तक एक इनडोर स्टेडियम में जनता को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा।
मास्टर निर्देशक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सिद्दीकी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया, जिन्होंने आम आदमी के मुद्दों को बेहद लोकप्रिय फिल्मों में बदल दिया। विजयन ने कहा, “सिद्दीकी की कला उनकी फिल्मों में दिखाई देती थी, उन सभी के दिमाग में बने रहेंगे, जिन्होंने उनकी फिल्में देखी हैं। उनका निधन केरल के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
फिलहाल, हम भी सिद्दीकी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।