ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब एक्ट्रेस निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की तंबोली को 3.5 लाख रुपए मिले हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब 'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का नाम भी सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोप पत्र में निक्की को सुकेश से मिले गुच्ची के बैग और कैश का जिक्र किया गया है।
पहले ये जान लीजिए की सुकेश चंद्रशेखर के करोड़ों के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पूछताछ की जा रही है। इस बीच इस जांच में अब निक्की तंबोली और टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी जुड़ गया है।
कथित तौर पर, सुकेश ने निक्की और चाहत से मुलाकात तब की थी, जब वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक्की की मुलाकात सुकेश से पिंकी ईरानी के जरिए हुई थी, जो मुंबई पुलिस के मुताबिक ठग की करीबी सहयोगी और दोस्त थी। निक्की ने पुलिस को बयान दिया है कि पिंकी ने सुकेश को साउथ इंडियन प्रोड्यूसर ‘शेखर’ के तौर पर उनसे मिलवाया था। रिपोर्ट के अनुसार, निक्की तिहाड़ जेल में सुकेश से 2 बार मिली हैं। पहली बार में उन्हें 1.5 लाख और दूसरी बार में 2 लाख रुपए व गुच्ची का बैग दिया गया था।
(ये भी पढ़ें- धीरज धूपर ने अपने बेटे का नाम 'Zayn' रखने के पीछे की बताई वजह, अर्थ का भी किया खुलासा)
दूसरी ओर, चाहत खन्ना को भी सुकेश से पिंकी ईरानी ने ही मिलवाया था। चाहत को पिंकी ने सुकेश से ‘शेखर रेड्डी’ बता कर मुलाकात कराई थी। पिंकी ईरानी ने सुकेश को साउथ इंडियन चैनल का मालिक बताया था। चाहत के बयान के मुताबिक, पिंकी ईरानी ने अपना नाम एंजेल बताया था और खुद को एक टैलेंट एजेंसी की मालकिन बताया था। जानकारी के मुताबिक, चाहत को सुकेश से दो लाख रुपए नकद और वर्साचे घड़ी मिली थी। चाहत ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से दिल्ली के तिहाड़ जेल में उनके कार्यालय में मुलाकात की, जो मई 2018 में वहां बनाए गए थे।
(ये भी पढ़ें- आर्यन खान पर आया पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार!)
बता दें कि दिल्ली पुलिस ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने सुकेश से जुड़े इस मामले में एक्ट्रेस जैकलीन और नोरा फतेही से भी पूछताछ की है। ईडी के मुताबिक, नोरा और जैकलीन दोनों को सुकेश से लग्जरी कारें और महंगे तोहफे मिले हैं।
(ये भी पढ़ें- नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य-सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर की बात, कहा- 'ये दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव था')
वहीं, बात करें सुकेश की, तो वह कर्नाटक के बेंगलुरु का मूल निवासी है, जो वर्तमान में दिल्ली की जेल में बंद है और उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। रोहिणी जेल में बंद होने के दौरान, उस पर 200 करोड़ रुपए की उगाही के लिए वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था।