यहां हम आपको बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह की जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी उतार-चढ़ाव से भरी हुई रही। आइए आपको बताते हैं।
सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) बॉलीवुड में प्लेबैक म्यूजिक के बादशाह हैं, जिन्होंने 'केसरिया', 'तुम ही हो' और 'गेरुआ' जैसे गानों से फैंस के दिलो में अपनी एक खास जगह बनाई है। हालांकि, उनकी सफलता की ये जर्नी इतनी आसान नहीं थी। यहां हम आपको उनकी अब तक की जर्नी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा।
25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जियागंज में जन्मे अरिजीत सिंह के पिता कक्कड़ सिंह पंजाबी सिख थे, जबकि उनकी मां अदिति सिंह बंगाली हिंदू हैं। उनकी पारिवारिक जड़ें विभाजन के बाद लाहौर से जुड़ी हैं। अरिजीत सिंह की जर्नी तब शुरू हुई थी, जब उनके गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी ने उन्हें 18 साल की उम्र में अपना होम टाउन छोड़ने और रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' (2005) में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया था, जिसका उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत की गिरती परंपरा को पुनर्जीवित करना था।
हालांकि, दर्शकों से मिली कम वोट्स की वजह से वह शो में छठे स्थान पर रहे और फिर बाहर हो गए। हालांकि, ये फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली थे, जिन्होंने उनके सिंगिंग टैलेंट को पहचाना और अपनी फिल्म 'सांवरिया' के लिए 'यूं शबनमी' गाने के लिए कहा, लेकिन निर्माण के दौरान स्क्रिप्ट बदल जाने के कारण गाना कभी रिलीज़ नहीं हुआ।
'फेम गुरुकुल' के बाद 'टिप्स' लेबल के कुमार तौरानी ने उन्हें एक ऐसे एल्बम के लिए साइन किया, जो कभी रिलीज़ नहीं हुआ। अरिजीत ने बाद में रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' को जीता, जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपए की प्राइज मनी अपने नाम की और अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया। 2010 में अरिजीत सिंह ने प्रीतम के साथ तीन फिल्मों 'गोलमाल 3', 'क्रुक' और 'एक्शन रिप्ले' में कोलैब किया।
अरिजीत को सफलता फिल्म 'आशिकी 2' से मिली, जिसमें उन्होंने 'तुम ही हो' गाना गाया और रातों-रात लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का 'फिल्मफेयर पुरस्कार' मिला था और उन्होंने कई अन्य अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। उसी साल उन्होंने तेलुगु फिल्म 'स्वामी रा रा' में गाए अपने गानों के लिए भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।
अरिजीत सिंह और सलमान खान का झगड़ा तो सब जानते ही होंगे। दरअसल, यह 2014 में एक अवॉर्ड शो के दौरान हुआ था, जब सलमान और रितेश देशमुख शो को होस्ट कर रहे थे। तब सलमान ने अरिजीत के कैजुअल लुक को देखते हुए सिंगर से कहा था- 'तू है विनर?' इस पर अरिजीत ने कहा था- 'आप लोगों ने सुला दिया'। अरिजीत की यह बात सलमान को उनका अपमान करने वाली लगी, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'किक' से अरिजीत के गानों को हटवा दिया था।
हालांकि, बाद में 2016 में अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर सलमान खान से सार्वजनिक माफी मांगते हुए एक पोस्ट की थी कि उन्होंने अनजाने में खान की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उनसे फिल्म 'ट्यूबलाइट' में अपना गाना बरकरार रखने का अनुरोध किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। पोस्ट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
अरिजीत सिंह ने पहली शादी 'फेम गुरुकुल' की अपनी को-कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी से की थी। हालांकि, जल्द ही उनका तलाक हो गया। बाद में अरिजीत सिंह ने 2014 में अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी कर ली। कपल अपने तीन बच्चों के साथ फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहा है। कोयल और अरिजीत के दो बेटे और कोयल की पहली शादी से एक बेटी है। अरिजीत सिंह की लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
अरिजीत सिंह आज सबसे अधिक भुगतान पाने वाले गायकों में से एक हैं और कथित तौर पर एक गाने के 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं, किसी इवेंट में गाने के लिए 50 लाख और एक घंटे के कॉन्सर्ट के लिए वह 1.5 करोड़ रुपए लेते हैं। 'फोर्ब्स' की सेलिब्रिटी लिस्ट के अनुसार, अरिजीत की कथित आय 2019 में 71 करोड़ रुपए थी।
वैसे, कहने की जरूरत नहीं कि तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद अरिजीत सिंह ने अपना एक मुकाम हासिल किया, जो यंग सिंगर्स के लिए प्रेरणादायक है।