टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने नए घर में अपना पहला गुड़ी पड़वा मना रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने इस बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं।
पूरा देश आज यानी 22 मार्च 2023 को 'गुड़ी पड़वा' का त्योहार सेलिब्रेट कर रहा है। इसे खासतौर पर मुंबई (महाराष्ट्र) में मनाया जाता है। महिलाएं इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करती हैं। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इसे अच्छे से मनाते हैं। टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के लिए मुंबई में उनके आलीशान घर में यह उनका पहला 'गुड़ी पड़वा' है, जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया।
'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में लोखंडे ने बताया कि वह बचपन से ही गुड़ी पड़वा मनाती आ रही हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है। जबसे विक्की मेरी लाइफ में आए हैं, हम इसे हर साल मनाते हैं। वह हर बार यहां नहीं होते हैं, इसलिए हमारी शादी के बाद यह दूसरी बार है, जब वह हमारे साथ हैं।" वहीं, विक्की ने कहा, "मेरे लिए, यह गुड़ी पड़वा से परिचित होने जैसा है, खासकर अंकिता के मेरे जीवन में आने के बाद। पहले साल हमने इसे अपने मलाड हाउस में मनाया, तो इस बार यह हमारे नए अंधेरी हाउस में है!"
लोखंडे के लिए महाराष्ट्रीयन नव वर्ष की सबसे अच्छी बात यह है कि पूरा परिवार एक साथ आता है। उन्होंने कहा, “मैंने इसे तब से देखा है, जब मैं एक बच्ची थी, मेरी मां, मेरी नानी इसे मनाती थीं। सब लोग मिलते हैं, खाने की चीजें बनती हैं। रस्में होती हैं, हम गुड़ी की पूजा करते हैं। मैं इस सब से बहुत खश होती हूं। मुझे त्योहार के लिए हल्दी और कुमकुम डालना पसंद है।” विक्की बताते हैं कि यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है। लोखंडे के अनुसार, उनकी मान्यता है कि इस दिन जो भी काम शुरू किया जाता है, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलती है। यहां तक कि महाराष्ट्र में जो लोग मराठी नहीं हैं, वे भी इसे मनाते हैं।
जब कपल से पूछा गया कि इस बार ये जोड़ी क्या नया करने जा रही है? तो विक्की ने जवाब देते हुए कहा, “हम अपने आप पर बहुत गंभीरता से काम कर रहे हैं। हमने प्रमुख फिटनेस गोल्स सेट किए हैं और हम उन्हें पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं तब से आनंद ले रहा हूं, जब से हम साथ हैं। हमने सोचा था कि शादी के बाद का जीवन उतार-चढ़ाव भरा होगा, लेकिन यह बहुत सहज और अच्छा है। हर दिन एक नई शुरुआत है और हम अपने परिवार व दोस्तों के साथ इसका लुत्फ उठा रहे हैं।”
चूंकि उनकी संबंधित संस्कृतियां अलग-अलग हैं, इसलिए वे एक-दूसरे के बारे में सब कुछ सीखने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम समझने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनके परिवार में पालन की जाने वाली चीजों को सीख रही हूं। इसके विपरीत हम प्रत्येक त्योहार मनाना चाहते हैं, हम इसे प्यार करते हैं।”
भोजन और मिठाइयों के बिना भारतीय उत्सव हो ही नहीं सकता है। इस पर विक्की ने चुटकी लेते हुए कहा, "मैंने अंकिता से इमरती के लिए कहा है, मैंने कभी खाई नहीं, तो मैंने इनसे कहा कि ये अरेंज करके दें!" इस पर अंकिता बोलीं, "आम रस बना है गुड़ी पड़वा का स्पेशल, लेकिन इन्होंने बोला है तो मैं अपने पति की आज्ञा का पालन करूंगी।"
अंकिता ने अपने गुड़ी पड़वा सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। इसमें वह अपने पति विक्की के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही हैं। ग्रीन कलर की साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''सभी को गुड़ी पड़वा की बहुत-बहुत बधाई और एक बहुत खुश व समृद्ध नए साल की भी।'' अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन 100 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक, कपल की लग्जीरियस लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी सभी को गुड़ी पड़वा की बहुत-बहुत बधाई देते हैं।