हाल ही में, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने नाना बनने की खुशी जाहिर की है। आइए आपको बताते उन्होंने क्या कहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा ने 20 अगस्त 2022 को मुंबई के 'ब्रीच कैंडी' अस्पताल में अपने बच्चे का स्वागत किया था। प्रेग्रेंसी के दौरान कपल ने ज्यादातर समय लंदन में ही बिताया था, लेकिन प्रेग्रेंसी के बाद सोनम अपने पति के साथ अपने पिता अनिल कपूर के घर पर हैं।
इस समय पूरा परिवार नन्हें मेहमान के आने की खुशी मना रहा है। वहीं, एक्टर अनिल कपूर भी अपनी नई भूमिका का आनंद उठा रहे हैं। हाल ही में, अनिल कपूर ने अपने नाना बनने की खुशी जाहिर की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
(ये भी पढ़ें : टीना अंबानी ने बेटे जय अंशुल के 27वें बर्थडे पर शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, लिखा प्यारा नोट)
दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, ''इस भावना से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मैं अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' का एक डायलॉग कहना चाहूंगा- 'मैं अपने आप को इस वक्त दुनिया के टॉप पर महसूस कर रहा हूं।' जब एक्टर से पूछा गया कि वह लगातार अपने असाइनमेंट में व्यस्त रहते हैं, तो क्या ऐसे में वह अपने नाती के लिए समय निकाल पाते हैं?
इसका जवाब देते हुए अनिल कपूर ने कहा, ''हां, मैं अपने असाइनमेंट को पूरा करने में व्यस्त हूं। मेरी पत्नी सुनीता, सोनम और आनंद बच्चे की देखभाल कर रहे हैं और मैं जब भी थोड़ा भी फ्री होता हूं, तो सबसे पहले अपने नाती से ही मिलता हूं। उसे देखते रहना बहुत अच्छा लगता है। वह अभी बहुत छोटे हैं, उन्हें थोड़ा बड़ा होने दो।''
(ये भी पढ़ें- करीना कपूर भाभी आलिया को अपनी गर्ल गैंग में करना चाहती हैं शामिल, बोलीं- 'आई लव हर')
पिछले महीने, सोनम और आनंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया था, जिसमें लिखा था, ''20.08.2022 को हमने अपने खूबसूरत बच्चे का सिर झुकाए और खुले दिल से स्वागत किया। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह केवल शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है।"
(ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ऑल ब्लैक लुक में आईं नजर, ब्लैक मास्क और कैप से फेस किया कवर)
फिलहाल, अनिल कपूर की प्रतिक्रिया पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट में बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें।