ये उस समय की बात है, जब क्रिकेटर रवि शास्त्री ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी करने के लिए एक चौंकाने वाली शर्त रखी थी, जिसे उन्होंने नहीं माना और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। आइए बताते हैं।
बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री का रिश्ता काफी पुराना है। ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही हैं, जिनका फेमस क्रिकेटर्स के साथ रिलेशनशिप रहा है। जहां उनमें से कुछ ने हमेशा के लिए अपनी खुशी हासिल कर ली, वहीं कुछ ऐसा नहीं कर सके और वे हमेशा के लिए अलग हो गए। ऐसी ही एक जोड़ी अमृता सिंह (Amrita Singh) और रवि शास्त्री की भी थी। दोनों एक स्थिर रिश्ते में थे, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। कथित तौर पर यह क्रिकेटर द्वारा रखी गई एक चौंकाने वाली शर्त थी, जिसे एक्ट्रेस ने स्वीकार नहीं किया और इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
इससे पहले कि हम उस चौंकाने वाली स्थिति के बारे में बताएं, जिसने रवि शास्त्री और अमृता सिंह के बीच रिश्ते को खत्म कर दिया, आइए याद करें कि उन दोनों ने अपने करियर के चरम पर कैसे एक-दूसरे से मुलाकात की थी। जहां रवि भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए कप्तान थे, वहीं दूसरी ओर अमृता भी उस समय इंडस्ट्री की टॉप व खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं। वे नवंबर 1986 में एक-दूसरे से मिले, जब उन्हें 'सिने ब्लिट्ज' मैगजीन के कवर की शूटिंग के लिए चुना गया था। इसके बाद, अटकलें लगाई गईं कि रवि शास्त्री व अमृता सिंह एक-दूसरे के प्यार में पागल थे और यह भी माना गया कि क्रिकेटर ने अभिनेत्री को न्यूयॉर्क के एक रेस्तरां में सीक्रेट तरीके से प्रपोज किया था।
कई रिपोर्ट्स की मानें, तो जिस वक्त ये जोड़ी अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाना चाहती थी, तब क्रिकेटर ने ही एक्ट्रेस के सामने एक चौंकाने वाली शर्त रखी थी। खैर, रवि शास्त्री जाहिर तौर पर नहीं चाहते थे कि अमृता शादी के बाद भी फिल्मों में बनी रहें। यह बात एक्ट्रेस को स्वीकार नहीं थी और वह इससे बेहद परेशान थीं। जाहिर तौर पर इस कपल ने समाधान के कई तरीके भी आजमाए थे, लेकिन क्रिकेटर ने अपनी शर्त नहीं बदली।
जब Saif Ali Khan के सिर पर फ्राइंग पैन मारना चाहती थीं Amrita Singh, कहा था- 'मैं खूब रोई और लड़ी' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आख़िरकार जब सब कुछ फेल हो गया, तो अमृता ने फैसला किया कि इस रिश्ते को तोड़ना ही बेहतर है। कुछ साल बाद 1991 में अमृता ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली, जो उनसे 12 साल छोटे थे। इस कपल को एक बेटी सारा और एक बेटे इब्राहिम का आशीर्वाद मिला। हालांकि, दुर्भाग्य से उनकी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 2004 में दोनों का तलाक हो गया।
सैफ अली खान-अमृता सिंह की लव स्टोरी: जानें पहली मुलाकात से तलाक और एलिमनी तक की पूरी कहानी
सिर्फ अमृता सिंह ही नहीं, रवि शास्त्री भी ब्रेकअप के तुरंत बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। 1990 में उन्होंने अपने बचपन की दोस्त रितु सिंह से शादी कर ली थी। शादी के कुछ साल बाद कपल को उनकी बेटी अलका शास्त्री के आगमन के साथ माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हालांकि, अफसोस की बात है कि 22 साल बाद 2012 में उनका भी तलाक हो गया।
जब Saif ने Amrita संग तलाक के बीच बच्चों के लिए कहा था- 'वह उन्हें सारा सिंह-इब्राहिम सिंह कहें', पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, अमृता सिंह से शादी के लिए रवि शास्त्री की शर्त के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।