बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके जुड़वा बच्चों के स्वागत के लिए अंबानी फैमिली ने बेहद खास इंतजाम किए हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) व उनके पति आनंद पीरामल ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों (एक बेटे कृष्णा और एक बेटी आदिया) का स्वागत किया था। जुड़वा बच्चे अब एक महीने के हो गए हैं और अब ईशा यूएस से अपने घर मुंबई आ गई हैं।
इस मौके पर ईशा और आनंद के माता-पिता मुकेश और नीता व स्वाति और अजय पीरामल अपने ग्रैंडसन का एक भव्य उत्सव के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उनके दोनों आवास 'करुणा सिंधु' और 'एंटीलिया' प्यारी सजावट से जगमगा रहे हैं। ईशा की फैमिली ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के स्वागत के लिए अंबानी के घर पर तैयारी जोरों पर चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश और नीता ने अपनी बेटी ईशा, दामाद आनंद और अपने नाती कृष्णा व नातिन आदिया के स्वागत के लिए शानदार सेलिब्रेशन का इंतजाम किया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। अगर खबरों की मानें, तो ईशा और उनके जुड़वा बच्चे कतर की फ्लाइट से मुंबई पहुंचे हैं, जिसे खुद कतर के आमिर ने भेजा था, जो अंबानी के करीबी दोस्त भी हैं। ईशा अंबानी के वर्ली स्थित आवास 'करुणा सिंधु' में नवजातों का स्वागत किया गया। परिवार सर्वशक्तिमान से आशीर्वाद लेने के लिए देश भर के मंदिरों के पुजारियों की उपस्थिति में अपने घर पर कुछ समारोह का आयोजन करेगा और दान भी करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार करीब 300 किलो सोना दान करेगा। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कैटरर्स बुलाए गए हैं और भारत भर के मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी मंदिर- तिरुमाला, श्रीनाथजी- नाथद्वारा, और श्री द्वारकाधीश मंदिर से विशेष प्रसाद की भी व्यवस्था है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। मुकेश और नीता बेटी ईशा के जुड़वा बच्चों का अपने घर 'करुणा सिंधु' और 'एंटीलिया' में भव्य स्वागत किया। नाना-नानी ने अन्य शानदार चीजों के साथ बच्चों की नर्सरी को घूमने वाले बिस्तरों और ऑटोमैटिक छतों के साथ तैयार करवाया है, ताकि जुड़वा बच्चों को नेचुरल हवा और धूप मिल सके। जुड़वा बच्चे 'डोल्से और गब्बाना', 'गुच्ची' और 'लोरो पियाना' जैसे फैशन हाउस के डिजाइनर कपड़े पहनेंगे। 'करुणा सिंधु' और 'एंटीलिया' में नर्सरी वास्तुकला सर्विस कंपनी 'पर्किन्स और विल' द्वारा डिजाइन की गई है। इतना ही नहीं, जुड़वा बच्चों के पास 'बीएमडब्ल्यू' द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई कार भी होंगी। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। ईशा और आनंद के जुड़वा बच्चों के आगमन की खुशी में अंबानी और पीरामल परिवार जल्द ही पूरे भारत में पांच अनाथालय खोलेगा। ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों की देखभाल 8 विशेष रूप से प्रशिक्षित अमेरिकी नैनी और विशेष नर्स द्वारा की जाएगी, जिन्हें यूएसए से उन बच्चों के साथ लाया गया है, अब वह यहीं रहकर उनकी सेवा करेंगी। ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों की झलकियां: नाना-नानी संग दिखे बच्चे, पृथ्वी अंबानी भी आए नजर। फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें। अंबानी फैमिली 300 किलो सोना करेगा दान
ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के लिए की गई है विशेष व्यवस्था
अंबानी और पीरामल परिवार देशभर में खोलेगा 5 अनाथालय
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। फिलहाल, हमें इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।