एक्टर अल्लू अर्जुन ने बेटी अरहा के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा प्यार किये जाने वाले एक्टर्स में से हैं। जब बात पॉपुलैरिटी की आती है, तो एक्टर की बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) भी बिल्कुल अपने पिता की तरह हैं। ये स्टार किड इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं और उनके कई फैन पेज भी हैं। आज यानी 21 नवंबर 2021 को अल्लू अरहा अपना पांचवा जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए बर्थडे विश किया है।
पहले ये जान लीजिए कि, अल्लू अर्जुन ने साल 2011 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड स्नेहा रेड्डी से शादी करके लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था। अर्जुन और स्नेहा दो बच्चों अल्लू अयान और अल्लू अरहा के बिंदास पेरेंट्स हैं।
अब आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें। दरअसल, 21 नवंबर 2021 को अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी अरहा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पिता-बेटी ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर पर एक्टर ने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे मेरी लिटिल प्रिंसेस। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं चाइना बेबी। आपका ये साल काफी सारी कलरिंग, ड्राइंग और ट्रेवलिंग से भरा हुआ हो।”
इसके अलावा, एक्टर ने अपनी बेटी को किस करते हुए भी एक फोटो कोलाज शेयर किया है।
वहीं, अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी ने भी बेटी अल्लू अरहा के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अरहा को चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतते हुए दिखाया गया है। वीडियो में गौरवान्वित माता-पिता अपनी बेटी के मेडल मिलने के समय उसके साथ पोज देते भी नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में स्नेहा ने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे अरहा #5 मेरा पूरा दिल।"
इसके अलावा, स्नेहा रेड्डी ने एक अन्य पोस्ट में अपनी बेटी की एक सोलो तस्वीर भी शेयर की है।
इसके साथ ही, स्नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेटी की बर्थडे केक काटने के समय की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस दौरान अरहा के भाई अल्लू अयान भी तस्वीरों में देखे जा सकते हैं।
फिलहाल, हम भी अल्लू अरहा को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको एक्टर द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।