Akash Ambani-Shloka Mehta नई लॉन्च हुई 10 करोड़ की 'Ferrari' कार की राइड करते आए नजर

हाल ही में, बिजनेसमैन आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता को उनके गैराज में शामिल की गई नई रेड 'फेरारी' कार की राइड करते देखा गया। आइए आपको दिखाते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jun 17, 2024 | 20:43:04 IST

उद्योगपति आकाश अंबानी (Akash Ambani) की गिनती दुनिया के सबसे धनी बिजनेसमैन में होती है। ऐसे में उनके पास कुछ लग्जीरियस कारों, ब्रांडेड घड़ियों और कई अन्य फैशन स्टेटमेंट का शानदार कलेक्शन है। हालांकि, परिवार के अन्य सदस्यों की तरह आकाश भी बेहद डाउन-टू-अर्थ हैं और अक्सर अपने स्वभाव से लोगों को प्रेरणा देते हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 2019 में अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से शादी की। दोनों दो बच्चों पृथ्वी और वेदा के माता-पिता हैं। हाल ही में, उन्हें बेहद महंगी कार के साथ स्पॉट किया गया।

ADVT
ADVT/div>

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की 10.5 करोड़ की नई कार में हुए स्पॉट

हाल ही में, हमने आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता को रेड कलर की लेटेस्ट 'फेरारी' कार की राइड करते हुए देखा। अंबानी के एक फैन पेज पर इसकी एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें श्लोका और आकाश कथित तौर पर कार के अंदर बैठे हैं। हालांकि, यह शानदार रेड कलर की कार की कीमत थी, जिसने हमारा ध्यान खींचा। 

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 'Ferrari Purosangue SUV Rosso Maranell' में ​कई यूनिक फीचर्स हैं, जिसमें 6496 सीसी इंजन, 715 बीएचपी पावर और 716 एनएम टॉर्क शामिल है। यह 3.3 सेकंड में गति पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 310 किमी प्रति घंटा है। इसके अलावा, इस शानदार कार में एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और चार एयरबैग का विकल्प है। कार की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 करोड़ रुपए है। इस कार को भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

ADVT.
ADVT.

Akash Ambani ने अपनी मेहंदी में फ्लॉन्ट किया था पत्नी Shloka Mehta का नाम, अनदेखी फोटो आई सामने, देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ADVT.
ADVT.

जब आकाश अंबानी 4 करोड़ की लग्जीरियस 'McLaren' कार चलाते हुए किए गए थे स्पॉट

इससे पहले, एक फैन पेज द्वारा शेयर की गई कुछ झलकियों में आकाश अंबानी को मुंबई की सड़कों पर येलो कलर की 'McLaren' कार चलाते हुए देखा गया था। एक वीडियो में हमने कार को अंबानी के घर 'एंटीलिया' में एंट्री करते हुए देखा था। हालांकि, कार की भारी कीमत आसानी से कई लोगों की जेब पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि इसकी कीमत 3.30 करोड़ से 4.85 करोड़ रुपए के बीच है।

कार में एक रिट्रैक्टेबल हार्डटॉप, नेविगेशन के साथ एक पोर्ट्रेट-शेप की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक यूनिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके अलावा, यह M840T 3,994cc ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल द्वारा संचालित है और इसमें सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। यह 710 बीएचपी और 770 एनएम का शानदार टॉर्क डेवलप करता है। ये कार 341 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है।

ADVT.
ADVT.

Akash Ambani-Shloka Mehta ने Anant-Radhika की प्री-वेडिंग में अपने रोमांटिक डांस से जीता दिल, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, आकाश अंबानी की ये कार आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

क्या Shehnaaz Gill-Raghav Juyal छिपा रहे थे अपना रिश्ता, दोनों एक-दूसरे के लिए हैं सीरियस?

Devoleena Bhattacharjee ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया, लिखा- 'ऐसी खबरों से मुझे परेशान..'

जब Naga Chaitanya ने स्वीकारी थी रिश्ते में धोखा देने की बात, Samantha के फैंस ने दी प्रतिक्रिया

मलयालम एक्ट्रेस Meera Nandan ने BF Sreeju संग मंदिर में रचाई शादी, बेज साड़ी में दिखीं गॉर्जियस

Mukesh-Nita Ambani बेटे Anant की शादी से पहले वंचित लोगों के लिए करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन

Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika ने दिया शॉकिंग बयान, बोलीं- 'जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं...'

Radhika Merchant ने 'एंटीलिया' में रखी गई डिनर पार्टी में रिपीट किया अपना ट्रेडिशनल 'पटोला' सूट

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal को मुंबई के 'कोकिलाबेन अस्पताल' से बाहर निकलते हुए किया गया स्पॉट

Nita Ambani डिनर पार्टी में ऑरेंज सिल्क साड़ी के साथ लाल बिंदी और बालों में गजरा लगाए दिखीं खूबसूरत

Mukesh-Nita Ambani ने 'एंटीलिया' में होस्ट की डिनर पार्टी, Anant-Radhika ट्रेडिशनल आउटफिट में आए नजर

Shoaib Ibrahim ने Dipika Kakar को मां बनने के एक साल पूरा होने पर दिया गिफ्ट, खुशी से झूमीं एक्ट्रेस

'दैट ग्लैम गर्ल' Himanshi Tekwani और उनके पति Rishi Athwani फिर से हुए अलग? नेटिजंस ने खोजे सबूत

Isha Ambani ने अपनी ब्यूटी रूटीन के बारे में की बात, बताया यह कई लोगों को करता है निराश

Isha Ambani ने 'छोटी भाभी' Radhika संग बॉन्डिंग पर की बात, कहा- 'मैं उन्हें मां की नजर से देखती हूं'

Isha Ambani ने मां Nita की तरह IVF से कंसीव करने को बताया 'मुश्किल प्रोसेस', मदरहुड जर्नी पर की बात

Sania Mirza ने बेटे Izhaan संग शेयर कीं फोटोज, टी-शर्ट पर लिखा पावरफुल नोट- 'मैं ठीक हो जाऊंगी'

Isha Ambani ने 'भाभी' Shloka संग बॉन्डिंग पर की बात, कहा- 'मैं लकी हूं आकाश ने मेरी BFF से शादी की'

Shivani Kumari के 'तुम जैसी लड़कियां' कमेंट से चिढ़ीं Poulomi Das, बोलीं- 'औकात नहीं है तुम्हारी..'

Hina Khan ने तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का किया खुलासा, कहा- 'मैं सब कुछ करने के लिए तैयार हूं..'

Sonakshi Sinha ने शादी के बाद पति और फैमिली संग डिनर डेट के लिए पहनी 19,000 की ड्रेस, दिखीं स्टनिंग