ऐश्वर्या राय ने 'PS-1' के प्रमोशन में पहना लाल रंग का खूबसूरत सूट, यूनिक नेकलेस ने लगाए चार-चांद

हाल ही में, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह लाल रंग का सूट सेट पहने दिखाई दीं। आइए आपको उनका पूरा लुक दिखाते हैं।

By Varsha Kharkhodia Last Updated: Sep 25, 2022 | 10:16:00 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, वह फिल्म का प्रमोशन करने हैदराबाद पहुंची थीं, जहां से उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। आइए आपको दिखाते हैं।

ADVT
ADVT

पहले ये जान लीजिए कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म से ऐश्वर्या काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। अब फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है, जहां से एक्ट्रेस का शानदार लुक सामने आया है।

ADVT.
ADVT.

(ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला 60 लाख रुपए की रेड रोज मिनी ड्रेस में आईं नजर, पार्टी में दिखीं सबसे अलग)

इस खास दिन के लिए ऐश्वर्या ने एक शाही पहनावे का विकल्प चुना। तस्वीरों में वह लाल रंग के खूबसूरत सूट सेट में दिखाई दीं, जिस पर हैवी गोल्डन कढ़ाई का काम किया गया था। इस सूट सेट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन ज्वेलरी और सटल मेकअप का चयन किया। हालांकि, जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा, वह था उनका नेकलेस, जो बेहद यूनिक था। खुले बालों और प्यारी स्माइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया। यहां देखें वो तस्वीरें।

ADVT.
ADVT.

इससे पहले, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में भी ऐश्वर्या छा गई थीं। वह काले रंग के कुर्ते-सलवार और दुपट्टे में दिखाई दी थीं, जिसमें वह हर बार की तरह बेहद स्टनिंग लग रही थीं। अपने लुक को एक्ट्रेस ने खुले बालों और छोटी बिंदी के साथ पूरा किया था। इस लुक में वह किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं।

बता दें कि मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स हैं, जिनके कारण ये चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ-साथ चियान विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज अहम भूमिका में हैं। ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ADVT.
ADVT.

(ये भी पढ़ें: बिपाशा ने बेबी शॉवर पार्टी किया एंजॉय, पति करण को कहा- 'पापा बनने वाले हैं, हरकतें बेबी वाली हैं')

फिलहाल, ऐश्वर्या राय बच्चन के इस शानदार लुक पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

Anant-Radhika के संगीत में Ranbir-Alia ने चुराई लाइमलाइट, Salman-Ranveer ने भी जमाया रंग

Anant के संगीत में Isha सिल्वर लहंगे में दिखीं स्टनिंग, भाभी Shloka ने व्हाइट साड़ी में बिखेरा जलवा

Deepika Padukone ने Anant-Radhika के 'संगीत' में क्लासी साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दिखीं सुंदर

Isha Ambani-Shloka-Radhika ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर फैमिली डांस के लिए पहना एम्बेलिश्ड लहंगा

Mukesh Ambani ने पत्नी Nita और ग्रैंडचिल्ड्रेन के साथ री-क्रिएट किया बॉलीवुड सॉन्ग 'चक्के पे चक्का'

Radhika Merchant ने संगीत नाइट के लिए चुनी ऑफ-शोल्डर चोली, फिर से पहना अपना 'दुर्लभ हार'

Anant Ambani की 'संगीत' में Alia-Ranbir से MS Dhoni-Sakshi तक तमाम स्टार्स हुए शामिल, देखें लिस्ट

Anant-Radhika की संगीत में पहुंचीं दूल्हे की 'नानी-मौसी' Purnima-Mamta Dalal, बुआ Dipti भी आईं नजर

Anant-Radhika की शादी के लिए खूबसूरती से सजाया गया Ambani का 15,000 करोड़ का घर 'एंटीलिया'

Ambani Family की 'गरबा' नाइट की इनसाइड झलकियां: लैविश मेनू से डेकोरेशन तक सबकुछ था शानदार

Anushka-Vamika और Akaay नहीं, इस पर्सनैलिटी की फोटो है Virat Kohli के फोन वॉलपेपर पर, दिखी झलक

Nita Ambani ने 'गरबा' नाइट में पहना Manish Malhotra का 'जरदोजी' एम्ब्रॉयडरी वाला आइवरी लहंगा

BB OTT 3: Poulomi Das ने बाहर आते ही Ex-BF को कहा- 'मूर्ख', खुद को बताया उनकी लाइफ की 'बेस्ट चीज'

Sonakshi Sinha ने भाई Luv के Zaheer संग विवाद के बीच शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'अपनी आवाज कम..'

BB OTT 3: Chandrika Dixit ने Sai Ketan Rao के मसाज ऑफर पर कहा- 'मेरा मर्द मुझे खा जाएगा'

Shloka Mehta ने 'गरबा डांडिया नाइट' में पहना रत्न-जड़ित ग्रीन लहंगा, Akash Ambani ने की ट्विनिंग

Mukesh Ambani ने Anant-Radhika को शादी के तोहफे में दी 4.5 करोड़ की लग्जीरियस कार

Shloka Mehta 'ममेरू' सेरेमनी में पिंक 'बंधनी' लहंगे में दिखीं गॉर्जियस, डायमंड सेट ने चुराई लाइमलाइट

जब Luv Sinha ने बताया था Sonakshi Sinha ने कभी नहीं मानी उनकी सलाह, कहा था- 'वह सुनती नहीं है..'

Armaan की दो शादियों पर कमेंट करने के लिए Rakhi Sawant पर भड़कीं Payal, कहा- 'पहले अपनी शादियां..'