Mukesh Ambani से Gautam Adani तक, जानें भारत के टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन की नेट वर्थ

यहां हम आपको भारत के टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन की टोटल नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: May 3, 2023 | 09:25:02 IST

आइए आज हम जानते हैं देश के उन अमीर परिवारों के बारे में, जो अक्सर किसी ना किसी वजह से ख़बरों में बने रहते हैं। अंबानी से लेकर अडानी तक, कई अमीर परिवार अपने बिज़नेस के साथ-साथ अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहते हैं।

ADVT
ADVT

इन अमीर परिवारों के लोगों की लाइफस्टाइल बॉलीवुड सेलेब्स से बिल्कुल भी कम नहीं है। इनमें से कई लोग तो पैदाइशी अमीर थे, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी मेहनत के दम पर अपना साम्राज्य खड़ा किया है। इन सभी में एक बात कॉमन ये है कि इनके फैमिली मेंबर्स अपने बिज़नेस स्किल से परिवार की विरासत को और चमकाने में लगे हुए हैं। तो आइए जानते हैं देश के टॉप 10 अमीर परिवारों की कुल नेटवर्थ के बारे में।

1. अंबानी परिवार 

आज देश में अगर कोई ऐसा परिवार है, जो अरबपति होने के साथ-साथ समाज के द्वारा बनाई गई परंपराओं व संस्कृति को खुलकर जीता भी है, तो वो है अंबानी परिवार। ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के मालिक मुकेश अंबानी ने साल 1985 में नीता अंबानी से शादी की थी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की ‘CSR शाखा’ की फाउंडर और चेयरपर्सन भी हैं।

ADVT.
ADVT.

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने साल 1973 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी। यदि अंबानी परिवार की नेटवर्थ की बात करें, तो वे आज 1 बिलियन US डॉलर के घर में रहते हैं और उनकी कुल संपति 84 बिलियन यानी 6.8 लाख करोड़ रुपए है। वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी ‘Reliance JIo Infocomm Limited’ के मालिक हैं।

2. अडानी परिवार 

साल 1988 में गौतम अडानी ने ‘अडानी ग्रुप’ की स्थापना की थी और आज उन्हें भारत का बिज़नेस टाइकून कहा जाता है। गौतम अडानी (Gautam Adani) कोई अमीर परिवार से नहीं थे, लेकिन उनके सफल होने की चाह ने उन्हें देश के टॉप बिज़नेसमैन में से एक बना दिया। गौतम ने डेंटिस्ट प्रीति अडानी से शादी की है, जो आज ‘अडानी फाउंडेशन’ की मालकिन हैं।

ADVT.
ADVT.

गौतम अडानी के बेटे करण अडानी ‘Adani Ports & SEZ’ कंपनी के CEO हैं। कथित रूप से एक समय में आम आदमी की तरह स्कूटर खरीद कर अपना जीवन चलाने वाले गौतम अडानी आज 5.9 लाख करोड़ रुपए के मालिक हैं। गौतम अडानी की बहू परिधि श्रॉफ अडानी भी हैं बेहद पॉपुलर, जानें उनके बारे में सब कुछ

3 . गोदरेज परिवार 

गोदरेज समूह’ की स्थापना 125 साल पहले वकील अर्देशिर गोदरेज ने साल 1897 में की थी। गोदरेज परिवार मूल रूप से एक भारतीय पारसी परिवार है, जो ‘गोदरेज समूह’ का मालिक है। गोदरेज परिवार की कुल संपति 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

निसाबा गोदरेज ‘गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स’ के मालिक हैं, तो वहीं ‘गोदरेज प्रॉपर्टीज’ और अन्य कई बिज़नेस के मालिक पिरोजशा गोदरेज हैं। 125 साल पुराने ‘गोदरेज समूह’ की बाज़ार पूंजी 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

ADVT.
ADVT.

4. हिंदुजा परिवार 

‘हिंदुजा ग्रुप’ की स्थापना 1914 में परमानंद हिंदुजा द्वारा की गई थी। कंपनी के बिज़नेस को हिंदुजा भाइयों द्वारा ही चलाया जाता है। जिसमें ‘हिंदुजा ग्रुप’, ‘हिंदुजा बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड’ और ‘हिंदुजा फाउंडेशन’ के प्रमुख एस. पी. हिंदुजा हैं। गोपीचंद हिंदुजा, जो ‘हिंदुजा ग्रुप’ के सह-अध्यक्ष और ‘हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड, यूके’ के अध्यक्ष हैं।

प्रकाश हिंदुजा, जो यूरोप में ‘हिंदुजा ग्रुप’ के प्रमुख हैं, तो वहीं अशोक हिंदुजा, भारत में ‘हिंदुजा ग्रुप’ की कंपनियों के अध्यक्ष हैं। ऊर्जा, मोटर वाहन, वित्त, मीडिया, मनोरंजन और संचार, स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ और कई बिज़नेस करने वाले हिंदुजा ग्रुप की कुल संपत्ति करीब 98,305 करोड़ रुपए है।

5. बिड़ला परिवार 

कपास का बिज़नेस करने वाले सेठ शिव नारायण बिड़ला ने साल 1857 में ‘आदित्य बिड़ला ग्रुप’ की स्थापना की थी। जिसे आज कुमार मंगलम बिड़ला चलाते हैं। मेटल, सीमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलिकॉम, रिटेल के साथ और कई बिज़नेस करने वाले बिड़ला ग्रुप की कुल संपति 96,000 करोड़ रुपए है।

ऐसा नहीं है कि बिड़ला परिवार सिर्फ बिज़नेस में ही अपना नाम कमा रहा है, क्योंकि उनकी नई पीढ़ी अपनी कुछ अलग ही पहचान बना रही है। जैसे हम बात करते हैं मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला की, जो अपनी आवाज़ के दम पर दुनिया में अपनी अलग ही छाप छोड़ रही हैं।

6. दमानी परिवार 

‘DMart’ नाम तो सुना होगा। इसकी स्थापना साल 2002 में राधाकिशन दमानी ने की थी। देशभर में 271 जगह फैले ‘DMart’ के बिज़नेस को उनकी बेटी मंजरी चांडक संभालती हैं। दमानी परिवार की संपति की बात करें तो वे 1940 करोड़ US डॉलर के मालिक है। साल 2021 में दमानी परिवार द्वारा 100 मिलियन US डॉलर से ज्यादा की कीमत में ख़रीदे गए घर की खूब चर्चा हुई थी। इसके अलावा, ये परिवार 156 कमरों वाले 'रैडिसन ब्लू' रिसोर्ट का मालिक भी है।

7. बजाज परिवार 

जमनालाल बजाज ने साल 1926 में ‘बजाज ग्रुप’ की शुरुआत की थी। मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ‘बजाज ऑटो’ के प्रमुख नीरज आर. बजाज हैं। बजाज ऑटो ‘two wheeler और three wheeler’ बाइक बनाने में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है। बजाज परिवार की कुल संपति 9.3 बिलियन US डॉलर है।

8. मिस्त्री परिवार 

‘शापूरजी पालनजी ग्रुप’ की स्थापना साल 1865 में पालनजी मिस्त्री ने की थी। वर्तमान में ‘शापुरजी पालनजी ग्रुप’ को पालनजी मिस्त्री के बेटे शापुर मिस्त्री चलाते हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। वहीं उनके छोटे बेटे साइरस मिस्त्री 2012 से 2016 तक टाटा समूह के अध्यक्ष भी रहे। आपको बता दें कि साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर 2022 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।

9. बर्मन परिवार 

साल 1884 में एस. के बर्मन ने ‘डाबर’ कंपनी की शुरुआत की थी। आज बर्मन परिवार ‘डाबर’ कंपनी में 68% हिस्सेदारी रखता है। वहीं परिवार की पांचवीं पीढ़ी इस बिज़नेस को लगातार आगे बढ़ा रही है। अमित बर्मन व मोहित बर्मन कंपनी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर हैं। 

बर्मन परिवार के पास आज 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है। वहीं बर्मन परिवार की निजी होल्डिंग में रेस्तरां से लेकर लाइफ इंश्योरेंस और घर से लेकर हेल्थ सेक्टर तक के बिज़नेस भी शामिल हैं।

10. पूनावाला परिवार 

साइरस एस. पूनावाला ने 1966 में दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ की स्थापना की थी। ये इंस्टीट्यूट पोलियो, फ्लू और खसरा सहित कई तरह के टीकों की सालाना 1.5 बिलियन से अधिक डोज़ का उत्पादन करता है।

इसके अलावा, पूनावाला परिवार की संपत्ति में 'लिस्टेड फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म्स' और 'पूनावाला फिनकॉर्प' भी है, जिन्हें अदार पूनावाला चलाते हैं। ‘फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट’ के अनुसार, पूनावाला परिवार की कुल संपत्ति 22.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

भारत के टॉप 10 सबसे अमीर अरबपति (Top 10 Richest Billionaires in India)

यहां साल 2023 में आई 'फोर्ब्स' की लिस्ट के मुताबिक, इंडिया के टॉप 10 बिजनेसमैन की नेटवर्थ बताई गई है।

1. मुकेश अंबानी - 83.4 बिलियन डॉलर

2. गौतम अडानी - 47.2 बिलियन डॉलर

3. शिव नादर - 25.6 बिलियन डॉलर

4. साइरस पूनावाला - 22.6 बिलियन डॉलर

5. लक्ष्मी मित्तल - 17.7 बिलियन डॉलर

6. सावित्री जिंदल - 17.5 बिलियन डॉलर

7. दिलीप संघवी - 15.6 बिलियन डॉलर

8. राधाकिशन दमानी - 15.3 बिलियन डॉलर

9. कुमार बिड़ला - 14.2 बिलियन डॉलर

10. उदय कोटक - 12.9 बिलियन डॉलर

तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Anant के संगीत में Isha सिल्वर लहंगे में दिखीं स्टनिंग, भाभी Shloka ने व्हाइट साड़ी में बिखेरा जलवा

Deepika Padukone ने Anant-Radhika के 'संगीत' में क्लासी साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दिखीं सुंदर

Isha Ambani-Shloka-Radhika ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर फैमिली डांस के लिए पहना एम्बेलिश्ड लहंगा

Mukesh Ambani ने पत्नी Nita और ग्रैंडचिल्ड्रेन के साथ री-क्रिएट किया बॉलीवुड सॉन्ग 'चक्के पे चक्का'

Radhika Merchant ने संगीत नाइट के लिए चुनी ऑफ-शोल्डर चोली, फिर से पहना अपना 'दुर्लभ हार'

Anant Ambani की 'संगीत' में Alia-Ranbir से MS Dhoni-Sakshi तक तमाम स्टार्स हुए शामिल, देखें लिस्ट

Anant-Radhika की संगीत में पहुंचीं दूल्हे की 'नानी-मौसी' Purnima-Mamta Dalal, बुआ Dipti भी आईं नजर

Anant-Radhika की शादी के लिए खूबसूरती से सजाया गया Ambani का 15,000 करोड़ का घर 'एंटीलिया'

Ambani Family की 'गरबा' नाइट की इनसाइड झलकियां: लैविश मेनू से डेकोरेशन तक सबकुछ था शानदार

Anushka-Vamika और Akaay नहीं, इस पर्सनैलिटी की फोटो है Virat Kohli के फोन वॉलपेपर पर, दिखी झलक

Nita Ambani ने 'गरबा' नाइट में पहना Manish Malhotra का 'जरदोजी' एम्ब्रॉयडरी वाला आइवरी लहंगा

BB OTT 3: Poulomi Das ने बाहर आते ही Ex-BF को कहा- 'मूर्ख', खुद को बताया उनकी लाइफ की 'बेस्ट चीज'

Sonakshi Sinha ने भाई Luv के Zaheer संग विवाद के बीच शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'अपनी आवाज कम..'

BB OTT 3: Chandrika Dixit ने Sai Ketan Rao के मसाज ऑफर पर कहा- 'मेरा मर्द मुझे खा जाएगा'

Shloka Mehta ने 'गरबा डांडिया नाइट' में पहना रत्न-जड़ित ग्रीन लहंगा, Akash Ambani ने की ट्विनिंग

Mukesh Ambani ने Anant-Radhika को शादी के तोहफे में दी 4.5 करोड़ की लग्जीरियस कार

Shloka Mehta 'ममेरू' सेरेमनी में पिंक 'बंधनी' लहंगे में दिखीं गॉर्जियस, डायमंड सेट ने चुराई लाइमलाइट

जब Luv Sinha ने बताया था Sonakshi Sinha ने कभी नहीं मानी उनकी सलाह, कहा था- 'वह सुनती नहीं है..'

Armaan की दो शादियों पर कमेंट करने के लिए Rakhi Sawant पर भड़कीं Payal, कहा- 'पहले अपनी शादियां..'

Radhika Merchant 'डांडिया नाइट' में बनीं गुजराती ब्राइड, पहना श्रीनाथजी प्रिंटेड बंधनी लहंगा